Uncategorized

चांपा : वार्ड न. 20 से ललित देवांगन और वार्ड न. 8 से पुरुषोत्तम देवांगन विजयी …

img 20250215 1230387604939933304620611 Console Corptech

चांपा। नगर परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 20 से ललित देवांगन ने 193 वोटों से और वार्ड क्रमांक 8 से पुरुषोत्तम देवांगन ने 132 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। दोनों पार्षदों ने अपनी जीत को वार्डवासियों की जीत बताया और सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही देवांगन समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के लोग इन दोनों नेताओं की जीत से उत्साहित हैं और इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ललित देवांगन और पुरुषोत्तम देवांगन की जोड़ी को लोग “जय और वीरू” की जोड़ी कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो उनके मजबूत संबंध और टीम वर्क को दर्शाता है।

जीत के बाद दोनों पार्षदों ने कहा कि वे अपने-अपने वार्ड के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे। वार्ड के मतदाताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस जीत के जश्न में उनके समर्थकों और समाज के लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। नगर में यह जीत चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय नागरिकों को इन नव-निर्वाचित पार्षदों से कई उम्मीदें हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे