Uncategorized

जनसैलाब के बीच हुए केदारनाथ के दर्शन,कल करेंगे बद्रीविशाल के दर्शन …

img 20240525 wa0007657940171335924195 Console Corptech

चांपा। चार धामों में से एक केदारनाथ धाम 16 मई को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चाम्पा से गये श्र्द्धालुओं ने 23/24 मई को सर्द मौषम व बर्फीले वादियों के बीच बाबा केदारनाथ जी के दर्शन किये। पूरे विधि-विधान के साथ प्रातः कालीन बेला से देर रात्री तक बाबा केदारनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किये.हालांकि इन दिनों केदारनाथ में भारी आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है।इसके बावजूद बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे किसी का जोश कम नहीं हुआ। 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 8 से 10 घन्टे लग रहे हैं।जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में उस दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्दालु मौजूद रहे।श्रद्धालुओं में चारधाम की धार्मिक दर्शन यात्रा एवं समिति द्वारा की जा रही प्रयासों की प्रति जमकर उत्साह है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कल बद्रीविशाल जी के श्र्द्धालु करेंगे दर्शन – बद्रीनाथ धाम यात्रा में चाम्पा क्षेत्र के श्रद्धालु कल देर शाम तक उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध चारधामों में से एक धाम बद्रीनाथ जी का साक्षात दर्शन कर पुण्य के भागीदार बनेंगे।साथ ही यात्रा में शामिल श्र्द्धालु ब्रम्हकपाल में पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिये अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पितृ दोष तर्पण करेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

2 जुलाई को फ्लाइट-ट्रैन से अमरनाथ दर्शन के लिए रवाना होंगे क्षेत्र के श्रद्धालु- ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात सावन माह के प्रथम सप्ताह में अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो जाती है इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन फ्लाइट बूकिंग कराये जाने का प्रावधान है.इसके लिए हसदेव यात्रा आयोजन समिति ने सीमित संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं को व्हाया फ्लाइट-हेलीकॉप्टर व ट्रैन से 2 जुलाई से अमरनाथ यात्रा,जम्मू-कश्मीर यात्रा के साथ साथ माँ वैष्णोंदेवी की दर्शन कराने हेतु अग्रिम टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु अभी से टिकट बुकिंग कर अपना स्थान सुरक्षित रख सकते हैं

Related Articles