छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मड़वा प्लांट 84.11% पीएलएफ के साथ 7388.55 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड …

🔴 वित्तीय वर्ष 2023-24 में मड़वा विद्युत संयंत्र की दोनों इकाइयों का शानदार प्रदर्शन, विशिष्ट तेल खपत में लगभग 17.5 करोड़ की हुई बचत

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा, कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7388.541 मिलियन यूनिट सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इससे पहले विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 73.26 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 6417.3मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया था।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की दो आधुनिक विद्युत इकाइयां संचालित हैं। एबीवीटीपीएस के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बताया कि विद्युत संयंत्र की इकाई क्रमांक-दो ने माह मार्च में 351.756 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर मासिक विद्युत उत्पादन के रिकार्ड को तोड़ा है। इससे पहले माह सितंबर 2018 में 337.355 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बना था।
इसके अलावा विद्युत इकाई क्रमांक-एक ने 29 नवंबर 2023 को 178 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन कर लंबी अवधि तक निर्बाध संचालन का रिकार्ड भी बनाया है। विद्युत संयंत्र ने फरवरी 2024 तक डेविएशन सेटलमेंट मेकेनिज्म (डीएसएम.) से 51.627 करोड़ की बचत की है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए मड़वा की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आह्वान भी किया है।

टीमवर्क से मड़वा विद्युत संयंत्र में परफार्मेंस बढ़ा- कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा की तैनाती के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के परफार्मेंस में बढ़ोत्तरी हुई है। श्री बंजारा अपने अभियंता साथियों एवं कर्मचारियों के साथ टीम वर्क पर पूरा फोकस कर रहे हैं। उनके संयुक्त व सतत प्रयास का ही नतीजा है कि विद्युत संयंत्र निर्बाध गति से निरंतर विद्युत उत्पादन कर रहा है।

गौरतलब है कि बीते अक्टूबर 2023 में विद्युत संयंत्र की दोनों इकाइयों ने 674.178 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर सर्वाधिक मासिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इसके पहले जुलाई 2023 में संयंत्र स्तर पर 663.094 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बना था। इसके अलावा इकाई क्रमांक एक ने 85.107 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 3737.904 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। यह पिछले रिकार्ड से 731.437 मिलियन यूनिट ज्यादा है। जबकि इकाई क्रमांक दो ने 83.12 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 3650.165 मिलियन यूनिट का रिकार्ड बनाया है। यह पिछले रिकार्ड से 179.337 मिलियन यूनिट ज्यादा है। इसके साथ ही विद्युत संयंत्र में आक्जलरी विद्युत खपत, विशिष्ट तेल खपत एवं डीएम वाॅटर खपत में गुणवत्तापूर्ण सुधार करते हुए इनकी खपत में कमी दर्ज की गई है।

Related Articles