छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्पीकर डॉ. महंत चांपा में करेंगे जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में निकलने वाली भारत जोड़ो सह पदयात्रा का शुभारंभ…

0 पूर्व विधायक व यात्रा प्रभारी मोतीलाल देवांगन की उपस्थिति में हुई बैठक

चांपा। स्थानीय रेस्ट हाऊस में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त भारत जोड़ो सह पदयात्रा के जांजगीर-चांपा विधानसभा पदयात्रा प्रभारी मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं जन-प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों और नगरीय क्षेत्रों में पदयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, इसके साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार के राज में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन-विरोधी कार्यों को पदयात्रा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

जांजगीर चांपा पदयात्रा के प्रभारी मोतीलाल देवांगन ने बताया कि जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो सह पदयात्रा का शुभारंभ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में 19 दिसंबर को होगा। वहीं यात्रा का समापन 03 फरवरी को जांजगीर में होगा। इस अवसर पर पदयात्रा के सह प्रभारी रवि पाण्डेय, नैला-जांजगीर कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, चांपा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत, चांपा नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, जांजगीर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिन्ताराम राठौर, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, लौह शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिशिर द्विवेदी, पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. गोपाल साहू, पूर्व सरपंच पुष्पेन्द्र साहू, जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपीन देवांगन, जिला व्यापार केन्द्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज अग्रवाल, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष कमल साव, दीपक गुप्ता, राकेश कहरा, पप्पू खान एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर चांपा नगर पालिका क्षेत्र के 27 वार्ड की पदयात्रा के लिए तैयारी बैठक 11 दिसम्बर को, नवागढ़ क्षेत्र में पदयात्रा के लिए तैयारी बैठक 12 दिसम्बर को और जांजगीर नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्ड की पदयात्रा के लिए तैयारी बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इस पदयात्रा में युवाओं, महिलाओं, किसानों और अन्य सभी वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ते हुए पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जाएगी।

Related Articles