Uncategorized

20 लाख से अधिक की लूट व अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी गिरफ्तार …

img 20260116 wa00678157306537553014846 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। थाना चाम्पा क्षेत्र में दिनांक 09 जनवरी 2026 को घटित 20 लाख रुपये से अधिक की लूट, अपहरण एवं जानलेवा हमले के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस गंभीर अपराध में पुलिस ने मास्टरमाइंड योगेश रात्रे सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरीश देवांगन, निवासी चाम्पा, मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और कंपनी के लिए नगद राशि संग्रहण का कार्य करता है। दिनांक 09.01.2026 को वह सक्ती से कंपनी की राशि कलेक्ट कर मोटरसाइकिल से चाम्पा लौट रहा था। इस दौरान उसने विष्णु पेट्रोल पंप सक्ती से 15,66,200 रुपये तथा ठठारी स्थित बंशीधर हार्डवेयर से 4,52,500 रुपये, कुल 20,18,700 रुपये एकत्र किए थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20260116 wa00707745665331111688782 Console Corptech

दोपहर करीब 3.30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास काले रंग की कार सवार आरोपियों ने उसके आंखों में मिर्ची पावडर डाल दी। आंखों में तेज जलन के कारण जब हरीश मोटरसाइकिल रोककर आंख साफ करने लगा, तभी तीन आरोपी कार से उतरे और जबरन पैसों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उसे जबरन कार में बैठाकर मोबाइल छीन लिया गया और मारपीट करते हुए मैनपाट ले जाया गया। रात करीब 9 बजे सेल्फी पॉइंट के पास उसे गहरी खाई में धक्का देकर आरोपी फरार हो गए। हरीश पूरी रात खाई में फंसा रहा और अगले दिन किसी तरह बाहर निकलकर घटना की सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विशेष सायबर टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चाम्पा श्री यदुमणि सिदार तथा सीएसपी जांजगीर श्रीमती योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चाम्पा, बलौदा एवं कोरबा क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान कर उसे ट्रेस किया गया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech
img 20260116 wa00689011756753941201839 Console Corptech
गिरफ्तार आरोपी…

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. योगेश रात्रे उर्फ छोटे पिता नरसिंग रात्रे उम्र 32 साल निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर

2. जमुना सेवायक पिता गणेश सेवायक उम्र 25 साल निवासी चरणनगर चाम्पा थाना चाम्पा

3. महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ पिता कांशीराम दिवाकर उम्र 19 साल निवासी चरणनगर चाम्पा

4. अमीर मिरी उर्फ भोलू पिता मनोज मिरी उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर


जांच में पता चला कि घटना में प्रयुक्त वाहन अमीर मिरी, निवासी बिरगहनी का है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पूछताछ में अमीर मिरी ने अपने साथियों योगेश रात्रे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर एवं एक अन्य के साथ मिलकर दो माह पूर्व लूट की योजना बनाना स्वीकार किया। मास्टरमाइंड योगेश रात्रे ने सुपरवाइजर हरीश की गतिविधियों की रेकी कर पूरी साजिश रची थी।
आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि में से 13,75,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त हुंडई वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक तथा 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश रात्रे उर्फ छोटे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाऊ और अमीर मिरी उर्फ भोलू शामिल हैं।

उक्त कार्यवाही प्रभारी सायबर सेल जांजगीर चाम्पा निरीक्षक श्री सागर पाठक थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, ASI उमेंद्र मिश्रा, सायबर टीम -स.उ.नि. विवेक कुमार सिंह, प्रआर. विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, आर. गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा, शाहबाज अहमद, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, प्रतीक सिंह, आशुतोष कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे