Uncategorized

सरस्वती साइकिल से बेटियों की शिक्षा की राय हुई आसान …

img 20240718 wa00647594910939923656792 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  बम्हनीडीह विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 20बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया।साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे। बम्हनीडीह मंडल अध्यक्ष होरीलाल कलार ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। सरपंच रामधन सारथी ने कहा कोई भी छात्रा साधन के अभाव में पढाई से वंचित न हो, इसके लिए शासन ने यह योजना लागू की है। सभी छात्राओं को सतत पढाई के माध्यम से आगे बढने एवं अपने स्कूल का नाम रोशन कर अपने माता पिता एवं गांव का नाम भी रोशन करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में सरपंच रामधन सारथी, मंडल अध्यक्ष होरीलाल कलार, जीवन साहू हीरालाल कहरा,संजू साहू,विनोद साहू, प्रभारी प्राचार्य शमरीन खान,सुरेश यादव, रेवितेन्द्र जायसवाल, विक्की सेठी, गीता जायसवाल, प्रिती मिंज,अर्पणा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles