चांपा।छग इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी किये गये हैं। जिसमें आकांक्षा ने इस परीक्षा में टाप 10 मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
आकाक्षा साहू का चयन जल संसाधन विभाग मे सहायक अभियंता (सिविल) में हुआ है । आकांक्षा शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है हाइस्कूल में हसदेव पब्लिक स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था व वर्तमान में एन आई टी रायपुर एमः टेक. सिविल इंजीनियर के लिये भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। व गोल्ड मेडलिस्ट के लिये जगह सुनिश्चित की है। आकांक्षा साडू श्री कृष्ण काँत साहू श्रीमती रेखा साहू की सुपुत्री है। आकांक्षा ने सफलता करने के लिये कड़ी मेहनत की है। को प्राप्त की है। इस गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने पर उनके परिवार जनों, व सहयोगी जनो ने बधाई दिया है व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है। आकांक्षा ने सभी का आभार मानते हुये कहा कि सफलता पाने के लिये सच्ची लगन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है सभी का सकारात्मक सहयोग हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।