Uncategorized

पुराना नगर पालिका के पास सड़कों में पानी भरने से उखड़ी सड़क,अब होने लगी दुर्घटना,शायद जिम्मेदारों को बड़ी घटना का है इंतजार …

img 20240810 wa00076063110085269567951 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा नगर के थाना चौक के पास पुराना नगर पालिका रोड की सड़कों में पानी भरने के बाद अब उखडऩे लगी है। सड़क खराब होने से अब दुर्घटना भी बढऩे लगी है। आज सुबह इसी सड़क में एक दुर्घटना हो गई। जिससे एक स्कूटी सवार परिवार गिर गया जिसमें एक छोटे बच्चे को चोटें आई। आपको बता दें कि चांपा नगर की बीच शहर के सड़कों की भी स्थिति बदतर होने लगी है। दरअसल, इस सड़क में पानी जमा होने से सड़क ऊपर की डामर की परतें उखडऩे लगी है। इसके चलते वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।चांपा में पुराना नगर पालिका के पास से हजारी गली के सामने की सड़क सबसे बदहाल है।बारिश का पानी सड़कों में ही इकट्ठा हो रहा है। जो सड़क की मजबूती को नुकसान कर रहा है। इसके चलते सड़क के डामर वाहनों के पहिए से उखडऩे लगा है। जिससे छोटे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जान कर भी अनजान- चांपा नगर के जिम्मेदार अधिकारी-जनप्रतिनिधियों की इसकी जानकारी है। जिम्मेदारों को बार-बार सूचना देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे लगता है इन्हें कोई बड़ी घटना का इंतजार है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles