
जांजगीर-चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर पालिका परिषद चांपा के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की निगरानी और जनसमस्याओं के समाधान में तेजी लाना है।
विधायक प्रतिनिधि के रूप में जय थवाईत नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें विधायक तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही, विकास कार्यों की प्रगति पर नजर रखकर प्रशासनिक समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि जय थवाईत को नगर प्रशासन और जनसेवा का अनुभव है, और उनकी नियुक्ति से जनहित के कार्यों में और अधिक गति आएगी। चांपा क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जय थवाईत ने इस नियुक्ति पर विधायक ब्यास कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।