Uncategorized

एक्शन में कलेक्टर,नगर पालिका में अव्यवस्था पर हुए नाराज, CMO समेत 2 को सस्पेंड का भेजा प्रस्ताव …

448 252 22162850 thumbnail 16x9 img251870787957094818 Console Corptech

🔴 बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी एक्शन में दिखे। नगर पालिका परिषद कार्यालय, सिविल हॉस्पिटल, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित नगरीय निकाय में जारी जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सीएमओ सहित 2 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव शासन को भेजा और 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बलौदाबाजारभाटापारा नगर पालिका परिषद कार्यालय में भारी अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर दीपक सोनी ने गंभीर नाराजगी जताई उन्होंने मौके पर ही काम में अनिमियता बरतने और गलत जानकारी देने के चलते 2 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी किया। जिसमें सहायक राजस्व निरीक्षक अजय नायडू, और भुवनेश्वर साहू, शामिल है इसके साथ ही सीएमओ अजय बहादुर सहित 2 अन्य कर्मचारियों सुरेश साहू, स्थापना प्रभारी मनोरमा दीक्षित का निलंबन संबधी प्रस्ताव शासन को भेजने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने नगर पालिका ऑफिस में आम लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याओ के बारे में जानकारी हासिल की। ज्यादातर आवेदन सफाई, राशन कार्ड और भवन अनुज्ञा संबधित थे. पार्षदों ने भी कलेक्टर से चर्चा कर शहर की समस्याओं के बारे में बताया। इसके बाद वह वार्ड क्रमांक 23 मुंशी स्माइल वार्ड में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे

कलेक्टर ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने आलमारियों से फाइल को खंगाल खंगाल कर निकाला। उन्होंने 2 -3 फाइलों में आपत्ति भी दर्ज कराया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, नाजिर शाखा, डब्ल्यू बीएम शाखा की भी जांच की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को अपने आवेदन दिए। कलेक्टर ने भाटापारा शहर की सफाई के मॉनिटरिंग के लिए नायब तहसीलदारों को रूटीन में ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए।

Related Articles