Uncategorized

शिक्षक समाज की दिशा और दशा बदलने वाले होते हैं- नागेंद्र गुप्ता …

img 20240905 wa00545219243499218540130 Console Corptech

चांपा। एलिगेंट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एलिगेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपहार एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक जब अपने पाल्य को किसी पाठशाला में भेजता है तो शिक्षकों से यह उम्मीद करता है कि हमारे बच्चे को ऐसी शिक्षा प्रदान की जाए जो हमारा गौरव बने और शिक्षक की जिम्मेदारी होती है कि छात्र के कोरे मन मस्तिष्क में ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो और शिक्षक ऐसा आदर्श पेश करें जो अनुकरणीय हो क्योंकि छात्रों के लिए शिक्षक ही रोल मॉडल होता है उसे लगता है कि मेरा शिक्षक ही दुनिया का सबसे बुद्धिमान पुरुष है जो कहता है वही सही है शिक्षक ही नीव से लेकर निर्माण तक छात्र की प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है चाहे आज कीआधुनिक शिक्षा प्रणाली हो या पांरपरिक परीक्षा प्रणाली में भी शिक्षक को समाज की दशा और दिशा बदलने वाला कहां गया है इसलिए गुरू समाज का पथ प्रदर्शक मानते हुए उनके प्रति आदर एवं कृतज्ञता का भाव जीवन पर्यंत रहता है! एलिगेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक दिए की तरह स्वयं को जलाकर शिक्षा रूपी प्रकाश से छात्रों के जीवन में उन्नति के मार्ग को बतलाता है ! शिक्षक दिवस कार्यक्रम को विवेक शर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, अनिल सोनी, थ्रूव मैहर ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका सम्मान किया।शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को मंच की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंच के श्रीमती श्वेता मोदी एवं सलभ अग्रवाल राज अग्रवाल अंकित मोदी ने शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व को बताया। एलिगेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विक्की मनवानी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षक श्रीमती प्रिंस शुक्ला, श्रीमती रजनी तिवारी, श्रीमती सारिका अग्रवाल, श्रीमती अमृता पांडे, श्रीमती सुनीता बरेट,मनीष पांडे ,ज्योति सोनी, ज्योति शर्मा, स्वक्षा दुबे, अंतरा कर्ष ,शिवम सोनी सहित स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles