Uncategorized

कालयुक्त नामब्ध के साथ प्रारम्भ होगा हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि- पं द्विवेदी …

img 20250326 wa00333215297984037838288 Console Corptech

चांपा। हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का एक विशेष महत्व है शारदीय नवरात्रि के बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व सभी सनातनियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता पंडित अतुल कृष्ण द्विवेदी के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 30मार्च से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल दशमी तक रहेगी इस बार एक तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्र 8 दिनों की होगी
पं द्विवेदी के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि पर माँ भगवती।इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. वैसे तो मां दुर्गा की सवारी शेर होती है इसलिए देवी दुर्गा को मां शेरावाली और सिंहवाहिनी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. लेकिन चैत्र नवरात्रि पर इस साल धरती पर मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा. इसके साथ ही हाथी पर ही मां दुर्गा प्रस्थान भी करेंगी
नवरात्रि में मां दुर्गा 9दिन तक अपने भक्तों के बीच रहती हैं. इस दौरान जो देवी की सच्चे मन से भक्ति करता है उसका बेड़ा पार हो जाता है. मान्यता है कि जो साधक नियम का पालन करते हुए 9 दिन तक ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ रोजाना 108 बार जाप करता है. उसे शत्रु और ग्रह बाधा की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. कार्य बिना रुकावट पूरे होते हैं.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चाम्पा नगर की कुल देवी श्री माँ समलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिर प्रशासन मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने की पूरी तैयारी करने मे जुटे हुवे है
प्रतिपदा पर माँ समलेश्वरी के समक्ष चाम्पा जमीदारी के कुँवर भिवेंद्र बहादुर सिंह जी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा दिप प्रज्वलित की जाएगी उसके साथ ही श्रीमद्देवीभागवत मूल पाठ और दुर्गासप्तशती का पाठ प्रारम्भ होगा माता के आराधना का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा सप्तमी पूजन दिनाक04/04/2025 दिन शुक्रवार को मध्य रात्रि पर माँ को स्वेत बलि निम्बू की माला अर्पित की जाएगी महानवमी श्री राम नवमी पर विगत 72 वर्सो से चली आ रही चैत्र नवरात्रि पर श्रीमद्देवी भागवत का चढ़ोत्तरी के साथ समापन होगा पूरे नौ दिन माता की आरती का समय प्रातः 7.30 में एवम शाम 7 बजे की जाएगी महाअष्टमी पर माता की विशेष महाआरती होगी।

Related Articles