Uncategorized

चोरी के बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार,चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20240905 wa00926276289397937157055 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में चांपा में विगत माह हुए मोटरसाइकिल की चोरी को पकड़ने में सफलता मिली है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गुरुपित सिंह निवासी कुरदा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 22 जुलाई को अपनी मोटर सायकिल HF दिलक्स क्रमांक CG 12 BF 9166 को घर के सामने रात्रि में खड़ी किया गया था। दूसरे दिन सुबह देखा तो मोटर सायकल नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

मोटर सायकल चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर साइकिल एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी अनुराग उर्फ संजू यादव द्वारा एक चोरी की मोटर सायकल अपनी पास रख कर चला रहा है जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर सायकल HF दिलक्स क्रमांक CG 12 BF 9166 को अपने साथी महेश सारथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो के द्वारा अपने मेमोरंडम कथन में जिला कोरबा के कोतवाली क्षेत्र में भी एक मोटर सायकिल ड्रीम योग CG 12 AH 4623 को भी चोरी करना स्वीकार किए जिसे भी बरामद कर आरोपी अनुराग उर्फ संजू यादव पिता उत्तम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी जगदलला चांपा एवं महेश सारथी पिता करमन सारथी उमर 32 साल मिशन रोड हड्डी गोदाम चांपा के विरूद्ध धारा 303(2),3(5)BNS के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, एएसआई मुकेश पाण्डेय, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, माखन साहू, दीपक राठौर, छोटेलाल अजगल्ले पदूम जाटवार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles