कोरबा। राज्य शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मेंअदि्वतीय,अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को हर वर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन राज्यपाल के द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। कोरबा जिला के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार, विकासखंड पाली में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती वसुंधरा कुर्रे को इस वर्ष के शिक्षक सम्मान समारोह जो कि राजभवन रायपुर में आयोजित की गई थी में सम्मानित किया गया। 5 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के हरेक जिला से दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
उक्त समारोह में शिक्षा के प्रति समर्पित एवं उत्साहित शिक्षिका श्रीमती वसुंधरा कुर्रे को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विशिष्ट आतिथ्य एवं विभागीय अधिकारियों में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेसी,लोक शिक्षण संचनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा की उपस्थिति में राज्यपाल रमेन डेका के हाथों सम्मानित होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि श्रीमती वसुंधरा कुर्रे जो प्रारंभ से ही शिक्षा के प्रति विशेष अभिरुचि एवं समर्पण भाव रखती है जिसका व्यावहारिक प्रयोग प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के रूप में कर रही हैं।अपने विद्यालय में शासन के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के शिक्षा कार्यक्रम को बहुत ही सरल एवं रुचिकर तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाते हुए लागू कर रही हैं। विद्यार्थियों में अभिरुचि जगाने के लिए नित्य नए-नए नवाचार जिसमें खेल-खेल में शिक्षा,खिलौना आधारित शिक्षा सभी विषयों के कबाड़ से जो टीएलएम, स्क्रैपबुक,स्थानीय कहानी स्थानी भाषा में,कठपुतली कला,मिट्टी के खिलौने स्थानीय खिलौने,शाला में सभी जगह प्रिंट रीच, शाला को हरा भरा पेड़ पौधे लगाकर ग्रीन रिच शाला के रूप में ऑगमेंटेड रियलिटी आदि के माध्यम से शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाती हैं। आप न केवल शिक्षण कार्य में दक्ष हैं अपितु शासन द्वारा चलाए जा रहे शिक्षक पालक सम्मेलन,माता उन्मुखीकरण,अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को शिक्षण कार्य हेतु सहगामी तरीके के रूप में उपयोग करती हैं। आप शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सराहनीय सहयोग करती हैं,जिसमें प्रमुख रूप से एस.एम.सी.प्रशिक्षण,एफ.एल.एन. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर का कार्य कर गांव में विभिन्न प्रकार के सर्वे कार्य जैसे बी.एल.ओ.का कार्य में भी विशेष भूमिका निभाते आई हैं। आप समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों के लिए विशेष शिक्षण सामग्री,नवोदय में चयन हेतु योगदान किए हैं। विभिन्न प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मेलन में भी आपकी सराहनीय भूमिका रहती है ।कोरोना काल के दौरान भी इन्होंने सी.जी. स्कूल पोर्टल के लिए अनेक सहायक सामग्री अपलोड की और इनको सी.जी. स्कूल पोर्टल में दो बार नायक का स्थान भी मिला चुका है। एस.सी.आर.टी. रायपुर और समग्र शिक्षा रायपुर से प्रकाशित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में इनके गतिविधि आधारित कविता, कहानी,पेंटिंग को भी स्थान मिल चुका है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला द्वारा लिखा गया बुक ‘कोरोना महामारी लेकिन पढ़ना लिखना जारी’ बुक में प्रकाशित हो चुकी है। अब तक आपको अनेक पुरस्कार,सम्मान एवं अवॉर्ड भी प्राप्त हो चुके हैं,जिनमें मुख्य रूप से जिलाधीश कोरबा द्वारा सम्मान,सतनामी कल्याण समिति कोरबा द्वारा सम्मान,रूम टू रीड छत्तीसगढ़ द्वारा रीडिंग कैंपेन सम्मान तात्कालिक शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों सम्मानित,छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड 2019,बेस्ट टीचर अवार्ड,खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में कई बार सम्मानित हो चुकी है। एस.सी.आर.टी. रायपुर के संचालक द्वारा विद्या अमृत महोत्सव सम्मान एवं एस.सी.आर.टी. से टॉप थ्री में इनके प्रयोजन को राष्ट्रीय स्तर के लिए भी सम्मान पत्र प्राप्त है। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम रायपुर द्वारा सम्मान, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा सफलता की कहानी मेरी जुबानी,प्रबोधन,उत्कृष्ट कार्य क्षमता सम्मान,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास हेतु प्रदत्त सम्मान,छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, एस.बी.आई. लाइफ कोरबा द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,शिक्षक गौरव सम्मान,राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान,आउटलुक स्पीक आउट रीइमेजिंग छत्तीसगढ़ अवार्ड तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वारा महिला सामाजिक प्रेरणा सम्मान,अनेक समाजसेवी संगठनों कला साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद से जुड़कर भी कार्य कर रही हैं। इनके द्वारा किए जा रहे अनेको उल्लेखनीय कार्य जैसे की मुस्कान पुस्तकालय,बिग बुक,पैकेट बोर्ड,वॉल मैगजीन,खिलौना बुकलेट,चित्रकला,पेंटिंग,वाद विवाद,भाषण,सांस्कृतिक ,सिलाई कढ़ाई,स्टोन आर्ट,योग व्यायाम,कलात्मक गतिविधि,फिजिकल गेम,केश सज्जा गुलदस्ता,मेहंदी राखी,किचन गार्डन,आभूषण निर्माण इस प्रकार के अनेकों कार्य किया। इनके द्वारा किए गए सर्वोत्तम उपलब्धि एवं राज्यपाल सम्मान से सम्मानित होने पर इनके परिवार,मित्रगण,शाला परिवार,गुरूजन,समस्त ग्रामीण जन,जनप्रतिनिधि,समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी,समस्त पदाधिकारी, प्राचार्य,सी.ए.सी., शिक्षक गण सभी ने बधाई प्रेषित किया है।