Uncategorized

चांपा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उत्साहपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस …

img 20260126 wa00115128121688554422771 Console Corptech


चांपा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चांपा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडल अध्यक्ष अनिक मोदी के निज निवास में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान धीरेन्द्र वाजपेयी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान एवं देशभक्ति नारों के साथ समारोह आगे बढ़ा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20260126 wa0017930057932826267772 Console Corptech

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साधवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नागेंद्र गुप्ता, मो. अली, अंजुम अंसारी, प्रकाश अग्रवाल, अनिल मोदी, संगीता अग्रवाल, पार्षद अंजलि देवांगन, बूटू देवांगन, सुधीर बाजपेई, जय थवाईत, विशाल केडिया, राज अग्रवाल, परमेश्वर तिवारी, भूपेंद्र चंद्रा, टेक राम देवांगन, उमेश तिवारी, गोविंद देवांगन, किशन सोनी, किशन शर्मा, सुनील सोनी, मुर्तुजा लोहावाला, रोहित देवांगन, विपिन देवांगन, तमिंद्र देवांगन, राजकुमार सरोज, रंजन केवट, नारायण सेवायक, संतोष अनंत, कबीर, इकबाल अंसारी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की एकता-अखंडता पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थितजनों ने गणतंत्र दिवस को उत्साह, भाईचारे एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया तथा एक-दूसरे को मिठाइयाँ बांटकर शुभकामनाएं दीं।

rajangupta Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे