सटोरिया बोला सट्टा किंग को पकड़कर दिखाओं,सटोरिया आईपीएस के सामने पुलिसकर्मी को कहा तू रिश्वतखोर है …
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को सिविल लाइन CSP उमेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तोरवा में दबिश दी। इस दौरान एक सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा।सटोरिया पुलिस से बचने गमछे से अपने गले को कसकर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। पुलिस से कहा कि तू रिश्वितखोर है।
सटोरिया संतोष बजाज पुलिस से गाली-गलौज और धमका रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कह रहा है कि हां, मैं सट्टा खिलाता हूं। मुझे पकड़कर क्या करोगे, मैं पैर से दिव्यांग हूं । दम है तो बुधवारी बाजार का सट्टाकिंग है, उसे पकड़कर दिखाओ। मामला तोरवा थाना क्षेत्र के शंकर नगर-बापू नगर क्षेत्र का है।पुलिस के पकड़े जाने के बाद वह अचानक गुस्से में आ गया। अफसर के सामने सट्टेबाज ने पुलिस की पोलखोल दी। हंगामा मचाते हुए तोरवा पुलिस पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाने लगा। चिल्लाते हुए सुसाइड करने की धमकी देने लगा।
बताया जा रहा है कि शहर से लेकर गांव तक सट्टेबाजों के बीच पुलिस की तगड़ी सेटिंग है। सट्टे का कारोबार सिंडिकेट की तरह संचालित हो रहा है। सट्टेबाज और खाईवालों ने अपना इलाका बांट लिया है। शहर के सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, तारबहार, सरकंडा, सिरगिट्टरी सहित सभी जगह अलग अलग सट्टेबाज सक्रिय हैं।