Uncategorized

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 माह में 60 गुम बालक-बालिकाओं को ढूंढ निकाला …

images2830292336630174031274865 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा दिनांक 01 सितंबर से 30 सितम्बर तक आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत/गुम बालक बालिकाओं की पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया गया।आपरेशन मुश्कान के तहत 01 माह के भीतर जिले के 60 अपहृत,गुम बालक एवं बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को बडी सफलता मिली है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर (छ.ग.) के निर्देशन में माह सितम्बर 2024 में आपरेशन मुस्कान चलाकर अधिक से अधिक अपहृत/गुम बालक/बालिका को बरामद करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में गुम- अपहृत बालक/बालिका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.09.2024 से 30.09.2024 (एक माह) तक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें जिले में गुम बालक/बालिका दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों के द्वारा उत्तर प्रदेश से 05 बालिका, राजस्थान से 02 बालिका, तमिलनाडू से 01 बालिका, दिल्ली से 01 बालिका, महाराष्ट्र से 04 बालिका, पंजाब से 01 बालिका, जम्मू कश्मीर से 02 बालिका, तेलंगाना से 01 बालिका तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से 08 बालक एवं 35 बालिका को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया है।

आपरेशन मुस्कान के तहत 01 माह के भीतर जिले के 60 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।इस प्रकार जिले के गुम/अपहृता 08 बालक एवं 52 बालिका को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाकी जी जा रही है।

Related Articles