Uncategorized

सटोरिया बोला सट्टा किंग को पकड़कर दिखाओं,सटोरिया आईपीएस के सामने पुलिसकर्मी को कहा तू रिश्वतखोर है …

img 20240916 wa00366058544866359059361 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को सिविल लाइन CSP उमेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तोरवा में दबिश दी। इस दौरान एक सटोरिए को पुलिस ने पकड़ा।सटोरिया पुलिस से बचने गमछे से अपने गले को कसकर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। पुलिस से कहा कि तू रिश्वितखोर है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सटोरिया संतोष बजाज पुलिस से गाली-गलौज और धमका रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कह रहा है कि हां, मैं सट्टा खिलाता हूं। मुझे पकड़कर क्या करोगे, मैं पैर से दिव्यांग हूं । दम है तो बुधवारी बाजार का सट्टाकिंग है, उसे पकड़कर दिखाओ। मामला तोरवा थाना क्षेत्र के शंकर नगर-बापू नगर क्षेत्र का है।पुलिस के पकड़े जाने के बाद वह अचानक गुस्से में आ गया। अफसर के सामने सट्टेबाज ने पुलिस की पोलखोल दी। हंगामा मचाते हुए तोरवा पुलिस पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाने लगा। चिल्लाते हुए सुसाइड करने की धमकी देने लगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बताया जा रहा है कि शहर से लेकर गांव तक सट्टेबाजों के बीच पुलिस की तगड़ी सेटिंग है। सट्टे का कारोबार सिंडिकेट की तरह संचालित हो रहा है। सट्टेबाज और खाईवालों ने अपना इलाका बांट लिया है। शहर के सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, तारबहार, सरकंडा, सिरगिट्टरी सहित सभी जगह अलग अलग सट्टेबाज सक्रिय हैं

Related Articles