

जांजगीर-चांपा। राहौद थाना शिवरीनारायण क्षेत्र से नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार और फिरौती की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता 09 सितम्बर को अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल से शिवरीनारायण जा रही थी। इसी दौरान राहौद के पास चार युवकों ने उसका रास्ता रोककर उसे और उसके साथी को जंगल की ओर ले जाया। वहाँ मारपीट कर युवकों ने पीड़िता से जबरन गलत काम किया और मोबाइल से वीडियो बनाकर धमकाया। आरोपियों ने पीड़िता और उसके साथी की मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिए और परिजनों से 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी।घटना के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर पामगढ़ छोड़ दिया गया। डर के कारण पीड़िता ने रातभर किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अगले दिन सुबह उसने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई।
गिरफ्तार आरोपी
- उत्तम प्रताप खूँटे, पिता महेंद्र कुमार (उम्र 19 वर्ष 10 माह), निवासी बिलारी वार्ड क्रमांक 19 थाना शिवरीनारायण
- दुर्गेश कुमार सहिस, पिता विष्णु कुमार (उम्र 19 वर्ष 1 माह), निवासी राहौद बाजारपारा थाना शिवरीनारायण
- खगेन्द्र गोंड़ उर्फ सोम, पिता संत कुमार (उम्र 18 वर्ष 3 माह), निवासी राहौद बाजारपारा थाना शिवरीनाराय।चौथा आरोपी फिलहाल फरार बताया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से पीड़िता के दोस्तों को मुक्त कराया और उनके कब्जे से मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त किए। आरोपियों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग किए जाने की पुष्टि भी हुई है। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 140 (2), 308 (6), 61(2) भारतीय न्याय संहिता, एवं 397/25 धारा 70(2), 351(3),126 (2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता, 6 पोस्को एक्ट, 66E,67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी यदुमणि सिदार पुलिस चांपा के नेतृत्व में शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी राहौद एएसआई राम प्रसाद बघेल और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी इसी तरह कपल्स को रोककर वीडियो बनाते और ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते रहे हैं। कई बार लड़कियों से जबरन गलत काम करने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।