Uncategorized

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में अपर कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक …

img 20241029 wa00506414208734778890795 Console Corptech

        
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हेतु में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस. पी. वैद्य अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित किया गया।
     बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 816 मतदान केन्द्रों एवं ईआरओ/एईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) कार्यालयों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 29 अक्टूबर 2024 को किया जाकर 28 नवम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिलें में पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन माह नवम्बर-2024 के द्वितीय तथा तृतीय शनिवार एवं रविवार को किया जावेगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा एवं 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है। राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग प्रदान करे साथ ही लोगो को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। मतदाता सूची में नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/login) में जाकर एपिक डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद एपिक डाउनलोड टैब में जाकर दर्ज एपिक डाउनलोड कर सकते है। आमजन वोटर हेल्पलाइन एप्प का प्रयोग कर अपना मतदान केन्द्र कमांक एवं मतदाता सूची में अपना सरल कमांक आसानी से जांच कर सकते है, तथा स्वयं आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सभी से अपील है कि निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी प्राप्त करने हेतु इस एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करें। जांजगीर चांपा जिले में निर्वाचक नामावली की प्रारंभिक प्रकाशन तिथि 29 अक्टूबर की स्थिति में 8 लाख 20 हजार 971 पंजीकृत मतदाता है, इसमें 4 लाख 13 हजार 697 पुरूष मतदाता, एवं 4 लाख 07 हजार 256 महिला मतदाता तथा 18 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles