

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में हुए रेल हादसे की सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया है। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा श्री सुमित बघेल के नेतृत्व में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को आवश्यक राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग हेतु बिलासपुर भेजा गया है।

कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि जांजगीर-चांपा प्रशासन लगातार बिलासपुर जिला प्रशासन के संपर्क में है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हादसे में घायल अथवा प्रभावित यात्रियों को मेडिकल सहायता सहित अन्य आवश्यक सुविधाएँ तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं—
📞 आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर :
📍 बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
📍 चांपा: 8085956528
📍 रायगढ़: 9752485600
📍 पेंड्रा रोड: 8294730162
📍 कोरबा: 7869953330
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और प्रभावित यात्रियों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। परिजन उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।





