Uncategorized

कलेक्टर के नाक के नीचे हो रहा हैं बड़ा खेल,रिश्वत मांगते डाटा एंट्री ऑपरेटर का ऑडिओ वायरल …

img 20241030 wa00273131580713660881683 Console Corptech

🔴 दीपवाली में चल रहा हैं जांजगीर कलेक्ट्रेट में खुलेआम वसूली।कौन से बड़े अधिकारी के सह पर हो रहा कलेक्टर ऑफिस में अवैध वसूली?सत्यवती साहा ने सम्हाल रखा हैं अवैध वसूली का जिम्मा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। एक तरफ कलेक्टर आकाश छिकारा जिले में पदस्थ हुए हैं तब से पूरे जिले के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी का बत्ती गुल हैं। वही उनके नाक के नीचे उन्ही के कार्यालय में अवैध वसूली का खेल हो रहा हैं, एक ओर जहाँ कलेक्टर जिले के सभी ऑफिस में राष्ट्रगान से कार्यालय के कामकाज शुरू करने का आदेश दिए हैं वही दूसरी ओर उन्ही के ऑफिस के उन्ही के कर्मचारी अपनी दिन की शुरुआत रिश्वत से करते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मामला जांजगीर चाम्पा जिले के कलेक्ट्रेट का हैं। अस्थाई फटाका लायसेंस का वितरण कलेक्टर ऑफिस से हो रहा था जहाँ डाटा एंट्री ऑपरेटर सत्यवती साहा एक ऑडिओ में पैसे का माँग करती नजर आ रही हैं। जहाँ ऊपर से पैसे लेने का आदेश होने का बात वो कर रही हैं।पूछे जाने पर क्या कलेक्टर का आदेश हैं तो डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कलेक्टर का नहीं होना बताया हैं कोई और हैं, आखिर कौन हैं पर्दे के पीछे जो डाटा एंट्री ऑपरेटर को अवैध वसूली का आदेश दिया हैं।

इतना ही नहीं लायसेंस लेने आये एक फटाका व्यवसायी ने बताया कि जब पैसे देने के लिए मेरे द्वारा मना किया गया तो मैडम चिढ़ गई और बाद में आने का बात बोलने लगी।बाद में पैसा देने से मना करने और कलेक्टरऔर सांसद से शिकायत करने के बात करने के बाद भी ग्रामीण फटाका व्यवसायी को बहुत देर खड़ा कर रखने के बाद लायसेंस दिया गया।क्षुब्ध फटाका व्यवसायी ने दीपावली बीत जाने के बाद कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की बात कही हैं

यक्ष प्रश्न यही हैं कि
ऊपर से किसके आदेश पर अवैध वसूली का गोरखधंधा जांजगीर कलेक्ट्रेट में चालू हैं?
किसके सह पर हो रहा हैं रिश्वतखोरी?
क्या कलेक्टर साहब ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी को सजा देंगे या अभयदान?

क्या कार्यवाही हो पायेगी डाटा एंट्री ऑपरेटर सत्यवती साहा पर?

Related Articles