जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से उल्लास साक्षरता रथ को आज हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केन्द्रित यह रथ जिले में घुम-घूम कर जन समुदाय को साक्षरता के लिए जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शासकीय, निजी विद्यालयों में शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, श्रीमती विजया सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close