Uncategorized

स्व. बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर होगा केराझरिया में पौधरोपण …

img 20240722 wa0037488558539339200163 Console Corptech

चांपा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुण्यसलिला माँ हसदो नदी के तट पर स्थित ब्रह्मलीन पूज्यपाद बालमुकुंद तपसी जी महाराज की समाधि स्थली तपसीधाम केराझरिया लछनपुर चाँपा में क्षेत्र के जननायक अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजातशत्रु स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे तपसीबाबा की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात स्वर्गीय बिसाहूदास महंत जी को उपस्थित जनमानस के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाऐगी एवं स्वर्गीय महंत जी की स्मृति में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न होगा, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माननीय डाँ चरणदास महंत जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे,, कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण के लिऐ तपसीधाम केराझरिया में तपसीबाबा सेवा समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई,बैठक में तपसीबाबा सेवा समिति के संरक्षकगण अखिलेश कोमल पाण्डेय, रामनारायण मोदी, शंकर देवाँगन,अध्यक्ष बसंत देवाँगन,सचिव शिव शंकर केंवट,उपाध्यक्ष अशोक चंदनाणी, कोषाध्यक्ष हनुमान देवाँगन (बलारा),अशोक देवाँगन ,श्यामलाल देवाँगन ,रामनारायण केंवट, दुखीराम यादव, चौंकीदार पटेल आदि शामिल सदस्यों ने आम जनमानस से अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles