छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भारत जोड़ो सह पदयात्रा के लिए बुलाई गई मीटिंग में हुआ वरिष्ठ कांग्रेसियों का अपमान, पूर्व काग्रेस सचिव को मंच पर नहीं बैठाने पर जिला प्रभारी से हुई शिकायत                

जांजगीर-चांपा। अगले माह से विधानसभा चुनाव के लिए काउंडाउन शुरू हो जाएगा। फिर भी खासकर चांपा में कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसकी बानगी अभी दो दिन पहले चांपा में आयोजित काग्रेस की भारत जोड़ो सह पदयात्रा के लिए आयोजित बैठक में फिर दिखी। बताया जाता है कई वरिष्ठ कांग्रेसियो को मंचीय सम्मान नहीं दिए जाने पर प्रश्न चिन्ह खडा हो गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बात तब और उभर कर सामने आई, जब कांग्रेस के पूर्व सचिव वर्तमान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के महासचिव प्रदेश मीडिया प्रभारी को मंच पर स्थान नही दिया गया, जिस पर उन्होने जिला संगठन प्रभारी से दूरभाष पर बात कर नगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पर जानबूझ कर अपमान करने का आरोप लगाते हुए गुटबाजी किए जाने की बात कही है। पता चला है कि प्रोटोकाल का पालन सही ढंग से नहीं कर मंच पर अपने पसंदीदा लोगो को बुलाकर बैठाए जाने से नाराज कांग्रेस नेता ने विधानसभा के लिए उनकी दावेदारी को कमजोर करने व जानबूझकर अपमानित करने की साजिश बताया है। उन्होने कहा राहुल जी सबको जोड़ने का संदेश दे रहे है। वहीं यहा भेदभाव की राजनीति अपनाई जा रही है, जो गलत है। बात यहा खत्म होती तो और बात थी, लेकिन अपमान की कड़ी नव नियुक्त कांग्रेस के एक प्रदेश प्रतिनिधि ने भी संगठन प्रभारी को उन्हें मिटिंग में नही बुलाने पर आपत्ति दर्ज की है। वही ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सेवा सहकारी समिति चांपा के नवनियुक्त अध्यक्ष व कई पार्षद को भी सही सम्मान नहीं दिए जाने पर कांग्रेसी अचरज मे दिखे। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सांसद राहुल गांधी द्वारा पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ भारत में धर्म जाति संप्रदाय के बीच फैली वैमनस्यता दूर करने आपसी प्रेम भाईचारा सामंजस्य बनाने यह यात्रा की जा रही है। इसी तारतम्य में जहां पर राहुल गांधी की यात्रा नहीं पहुंच रही है, वहां कांग्रेस संगठन के माध्यम से भारत जोड़ो सह पदयात्रा कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक जिला स्तर पर भारत जोड़ो सह पदयात्रा आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जांजगीर चांपा विधानसभा के अंतर्गत नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा आगामी 19 दिसंबर को भारत जोड़ो पदयात्रा का शुभारंभ नगर के मठ मंदिर के पास से किया जाएगा। यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने की गई तैयारी बैठक सिंधी कॉलोनी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मे आहुत की गई, जहां पर कांग्रेसियों के बीच बैठक व्यवस्था को लेकर अव्यवस्था देखी गई। विश्वस्थ सूत्रों से पता चला है कि आहूत बैठक में मंचासीन अतिथियों के लिए बकायदा कुर्सियों में कागजों में लिखा हुआ नाम चस्पा करा दिया गया था। इस तरह की बैठक अव्यवस्था पर कांग्रेसियो ने आपत्ति व्यक्त की। उन्होने इस तरह से कुर्सियों में नेम प्लेट लगाकर और मंच सभा के माध्यम से किसी भी कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श का तरीका ठीक नहीं बताया जा रहा है। मंचीय व्यवस्था से कार्यकर्ता एवं नेताओं के बीच चिंतन की बजाय दूरी बन जाता है। यह उचित नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आपस में बैठकर विचार विमर्श किए जाने पर जोर दिया है। नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा भारत जोड़ो सह पद यात्रा को सफल बनाने के लिए जो बैठक बुलाई गई थी, उस बैठक में यात्रा प्रभारी सहप्रभारी व अतिथि के रूप में पहुंचे थे। साथ ही कई और नाम लगे कुर्सियों के अतिथियो के नहीं पहुचने पर कुर्सी खाली थी। इस आयोजन में मंचीय व्यवस्था होने व तैयारी को लेकर जो भीड़ की उम्मीद की गई थी, वह नजर नहीं आई। चंद लोगों के बीच इस यात्रा के संबंध में विचार विमर्श का सिलसिला चलता रहा, जिसमें यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई। देखना होगा यात्रा शुरू होने से पहले ही जिस तरह से कांग्रेस के बीच प्रोटोकॉल अव्यवस्था को लेकर गुटबाजी देखने को मिली उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय मे कांग्रेस गुटबाजी के भवर जाल मे फसती नजर आ रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles