जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ब्लॉक बम्हनीडीह द्वारा ब्लॉक संचालक उमेश तेम्बुलकर एवं संजय चौहान के नेतृत्व में तहसीलदार बम्हनीडीह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय निर्देशानुसार सौंपे गए ज्ञापन में मांग शामिल किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री के गारंटी के तहत, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे।पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक बसंत चतुर्वेदी, छबि पटेल, गोकुल जायसवाल, जिला संचालक रविन्द्र राठौर, ब्लॉक संचालक उमेश तेम्बुलकर, संजय चौहान जिला उपसंचालक माखन राठौर, राजीव नयन शुक्ला, शैलेष दुबे, गोपाल जायसवाल, विकेश केशरवानी, नवधा चन्द्रा, रामकृपाल डड़सेना, उत्त्तम साहू, धनेश्वर देवांगन, जगेंद्र वस्त्रकार, रविशंकर कुम्भकार, कौशल साहू, लखन लाल जायसवाल, अम्ब्रोस खलखो, श्रवण कौशिक एवं सम्मेलाल धीवर शामिल थे।