Uncategorized

चांपा शहर विकास के लिए मिली डेढ़ करोड़ की स्वीकृति,नपाध्यक्ष ने कहा शहर की बदलेगी तस्वीर …

img 20241114 wa00513296413735146439725 Console Corptech

चांपा। नगर विकास के लिए अधोसंरचना मद से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।इस राशि से सीसी रोड, नाली सहित विभिन्न मुक्तिधाम उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए स्वीकृत राशि से वार्ड नं. 2 भैसा बाजार स्थित मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य 14 लाख 86 हजार रुपये, वार्ड नं. 11 बेरियल चौक स्थित मुक्तिधाम उन्नयन कार्य 13 लाख 29 हजार रुपये,वार्ड नं. 13 घोघरा नाला स्थित मुक्तिधाम में उन्नयन के लिए 13 लाख 65 हजार रूपये, वार्ड नं. 25 मंझली तालाब स्थित मुक्तिधाम का नवीनीकरण के लिए 12 लाख 13 हजार रुपये और वार्ड नं. 14 कोटाडबरी स्थित मुक्तिधाम नवीनीकरण कार्य के लिए 13 लाख 65 हजार की स्वीकृति मिली है।
नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने बताया नगर विकास के लिए स्वीकृत उक्त राशि से शहर की तस्वीर बदलेगी। शहर के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए राहत मिलेगी।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles