Uncategorized

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में सड़क एवं वसुंधरा उद्यान जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण …

img 20241120 wa00617037806104737144086 Console Corptech

     
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला चिकित्सालय परिसर में बनाये गये पक्की सड़क एवं जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट मार्ग स्थित वसुंधरा उद्यान के जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर पोस्टमार्टम रूम तक तैयार सड़क के निर्माणकार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए निर्माण कार्य को समय-सीमा पूर्ण करने एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पक्की सड़क बन जाने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आसानी होगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20241120 wa00636160186525300804094 Console Corptech

कलेक्टर ने जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट मार्ग स्थित वसुंधरा उद्यान में साफ़-सफ़ाई और विभिन्न सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए कहा कि वसुंधरा उद्यान के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। यहाँ आने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों को साफ़-सुथरा वातावरण प्राप्त होगा। यहाँ कैंटीन की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि ज़िले में विभिन्न सड़कों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जो की जल्द पूरा भी हो जाएगा। ज़िलेवसियों को सुगम सड़क के साथ-साथ बाग-बगीचों में विभिन्न सुविधाओं के साथ सुखद वातावरण भी प्राप्त होगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles