
चांपा/सारागांव। बरमकेला से बिलासपुर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा पलटी जिससे कार में सावर तीन लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार को सारागांव के सोन नदी पुल के पास दोपहर 3 बजे की है। इस सम्बंध में सारागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोक पटेल, उज्ज्वल मिरी और जयराम साहू तीनो ग्रैंड बितार कार में सवार होकर बरमकेला से बिलासपुर किसी काम से जा रहे थे। वे लोग करीब 3 बजे सारागांव के सोन नदी पुल के थोड़ा सा आगे ही पहुचे थे। तभी उनकी कार की स्टेरिंग जाम हो गयी और कार खेत मे जा पलटी जिससे कार में सावर तीनो घायल हो गए। वही घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है गनीमत रही कि उक्त दुर्घटना में किसी को गम्भीर चोट नही आई है।वही कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।