
चांपा। चांपा नगर के वार्ड नं. 21 में पार्षद श्रीमती रमशिला गिरधर देवांगन और पूर्व पार्षद नागेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में होलिका दहन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मोहल्ले के महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
होली के पर्व को पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया। पूजा-पाठ के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होलिका दहन किया गया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर प्रेम और सौहार्द्र का संदेश दिया।

पार्षद रमशिला गिरधर देवांगन ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि होली को मिलजुल कर, प्रेम और शांति के साथ मनाएं। पूर्व पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने भी मोहल्लेवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए एकता और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मोहल्ले के बच्चों और युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया और होली के पारंपरिक गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ।