सिवनी नैला में 51वां संतोषी माता मंदिर मेला: लाखों श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का भव्य केंद्र …

जांजगीर-चांपा। नवरात्रि के पावन अवसर पर सिवनी नैला स्थित संतोषी माता मंदिर में 51वां वार्षिक मेला 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला धार्मिक आस्था, व्यापार और मनोरंजन का अद्भुत संगम बनेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
माता संतोषी की विशेष आराधना – संतोषी माता मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष भी माता के विशेष पूजन-अर्चन, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, महाआरती, भजन-कीर्तन और जागरण का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु मनोकामना ज्योति कलश जलाकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए माता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
धार्मिक अनुष्ठान और शोभायात्रा – मेले के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें माता संतोषी की झांकी मुख्य आकर्षण होगी। भक्तजन शोभायात्रा में माता के भजनों पर झूमते नजर आएंगे। इसके अलावा, विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।
व्यापार और मनोरंजन का प्रमुख केंद्र – यह मेला न केवल धार्मिक आयोजन बल्कि व्यापार और मनोरंजन का भी बड़ा केंद्र बनेगा। मेले में देशभर से आए व्यापारी रेडीमेड वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, आभूषण, खिलौने, बर्तन, हस्तशिल्प और मिठाइयों सहित कई उत्पादों की दुकानें लगाएंगे।बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन का भी खास इंतजाम रहेगा। झूले, मेगा राइड्स, मौत का कुआं जैसे रोमांचक खेलों के साथ-साथ टूरिंग टॉकीज की भी व्यवस्था की गई है।
समिति ने की विशेष अपील – मेला आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अनुशासन, स्वच्छता और सुरक्षा नियमों का पालन करें और मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।