Uncategorized

माँ समलेश्वरी को कल रात्रि अर्पित होगी नीबू की माला …

img 20250403 wa00409223053951990032643 Console Corptech

चांपा। नगर में चैत्र नवरात्रि का पर्व भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। नगर की कुलदेवी माँ समलेश्वरी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तजन माँ के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा लगभग 400 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं, जिससे मंदिर परिसर भव्य और दिव्य आभा से आलोकित हो उठा है। माँ समलेश्वरी के प्रति नगरवासियों की गहरी आस्था देखने को मिल रही है, और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250401 wa00222977496900553889563 Console Corptech

विशेष मान्यता के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की सप्तमी रात्रि को माँ समलेश्वरी को नीबू की माला अर्पित करने से भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। इसी परंपरा के तहत कल रात 10 बजे के बाद माँ समलेश्वरी को नीबू की माला चढ़ाई जाएगी। मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर मंदिर पहुंचें और अनुशासन बनाए रखते हुए कतार में खड़े होकर माँ को नीबू की माला अर्पित करें।

इस अवसर पर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, और माँ समलेश्वरी की कृपा प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles