Uncategorized

अम्बेडकर जयंती पर विशाल बाईक रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन …

images283292598689223379209585 Console Corptech

चांपा। संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा और विश्व रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती के पावन अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व एकता मंच, चाम्पा परिक्षेत्र जिला जांजगीर-चांपा के तत्वावधान में कल भव्य बाईक रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर बाबा साहेब के संघर्ष, विचारधारा और अमूल्य योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने तथा सामाजिक समरसता व एकता का संदेश देने के उद्देश्य से किया जाएगा

img 20250413 wa0058363121280651100108 Console Corptech

रैली की शुरुआत सुबह 11:00 बजे घठोली चौक से होगी जो चाम्पा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अम्बेडकर भवन, चाम्पा पहुंची। वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे नगर में रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा, जगह-जगह फूल वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे