चांपा में करेंट से मजदूर की मौत, सूचना दबाने की कोशिश, पुलिस की दखलंदाजी के बाद खुला मामला …


चांपा। इस वक्त की बड़ी खबर चांपा से सामने आई है, जहां करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामला सदर बाजार स्थित राजश्री वस्त्रालय का है, जहां झालर लाइट लगाने का काम चल रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में काम कर रहे कर्मचारी दुर्गेश महंत, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, केराझरिया (चांपा) बिजली के तारों के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद घायल अवस्था में उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद घटना की जानकारी पुलिस को तत्काल नहीं दी गई, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भी नहीं लाया गया। बताया जा रहा है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बाद में चांपा पुलिस की दखलंदाजी के बाद यह मामला सामने आया।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब मृतक को दफनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा और क्या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफनाने की कोशिश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।चांपा थाना पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है।