Uncategorized

युवा मुस्लिम संगठन द्वारा क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन, पार्षद संजय सोनी ने किया उद्घाटन …

img 20250414 wa0097281296640626048984295538 Console Corptech

चांपा। युवा मुस्लिम संगठन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद संजय सोनी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में श्री सोनी ने युवाओं को खेलों से जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना को बढ़ावा देता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में वे खेल और शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रतियोगिता का आनंद लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250414 wa0099193106437496825347 Console Corptech

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मेमन, छत्तीसगढ़ मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रहीम रजा एवं सरफराज मेमन विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें खेल भावना और सामाजिक एकता की झलक साफ दिखाई दी।

Related Articles