Uncategorized

जनपद नवागढ़ के नवनिर्वाचित सभापतियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का जताया आभार …

img 20250410 wa00525820902711314045656 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जनपद पंचायत नवागढ़ कार्यालय में मंगलवार को स्थायी समितियों के सभापतियों का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभापतियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े और जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया से मुलाकात कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और आभार जताया।

इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय, नेताजी चौक जांजगीर में आयोजित आभार कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सभापति उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने सभी सभापतियों को नये दायित्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी मिलकर काम करें ताकि जनता के विश्वास पर खरा उतरा जा सके। उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा जनहित के कार्यों में जनप्रतिनिधियों के साथ खड़ा रहेगा।

वहीं जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य जनता के विश्वास के प्रतीक हैं और उन्हें पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी सभापति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

गौरतलब है कि संपन्न निर्वाचन प्रक्रिया में सामान्य प्रशासन समिति की अध्यक्ष श्रीमती कांता मोहन कश्यप, कृषि समिति में श्रीमती भारती सिंह, शिक्षा समिति में श्रीमती शांति घासीराम कश्यप, संचार एवं संकर्म समिति में सुरेश कुमार कश्यप, सहकारिता एवं उद्योग समिति में दिनेश कुमार साहू, वन समिति में आरती तिवारी, स्वच्छता समिति में रमेश साहू, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति में श्रीमती बिरिछ पटेल, औद्योगिक विकास एवं राजस्व समिति में अखिलेश भीष्म, सामाजिक कल्याण समिति में श्रीमती निशा यादव, तथा श्रम एवं जनशक्ति नियोजन समिति में श्रीमती शांति देवी टाईगर को सभापति निर्वाचित किया गया।

इस मौके पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, जितेन्द्र खाण्डे, साकेत तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष हितेष यादव, घासीराम कष्यप, पुरन कश्यप, रमेश कश्यप, भूपेन्द्र साहू, हरीराम यादव, बाबूलाल पटेल, अखिलेश चन्द्रा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे