छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बाबा गुरु घासीदास ने दिया ‘मनखे मनखे एक समान’ का संदेश : राजेश अग्रवाल…

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के संत बाबा गुरुघासी दास जी की 266वी जयंती 18 दिसंबर को केराझरिया लच्छनपुर स्थित जैतखंभ में नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल के मुख्य अतिथि में मनाई गई ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा जैतखंभ की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम में कुलीपोटा सरपंच ओमप्रकाश कुर्रे, जय सतनाम समिति के अध्यक्ष दुर्गा कुर्रे, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, किशन सोनी, विष्णु विश्वकर्मा, मंडी अध्यक्ष चुनामणी राठौर, भागवत देवांगन, छोटू कुर्रे, पुजारी गुहाराम, गेंदराम, चंद्रकांत रात्रे, कुमार गौरव, दिलीप मिरी, धरम लहरे, अभिषेक, राकेश जोशी, योगेश, सूर्यभान, मिलन, बेदराम, ललित, पुनीराम, सतीश, जय, राजा, संतोष, एस के मनहर सहित समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles