छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

102 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड हेतु किया गया पंजीयन …

जांजगीर-चांपादिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रमाणीकरण,आकलन एवं यू.डी.आई.डी. पंजीयन शिविर का आयोजन डॉ. अबेडकर भवन चाम्पा में किया गयाकार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका परिषद चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य,जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा सामाजिक कल्याण स्थायी समिति के सभापति धरमलाभारद्वाज के अध्यक्षता,नवदीप गोस्वामी, प्रोजेक्ट अधिकारी,लेप्रोसी मिशन,नपाउपाध्यक्ष हरदेव देवांगन,पार्षद दिनेश्वर देवांगन,पुरूषोत्तम देवांगन, अवधेश यादव,एल्डरमेन इकबाल अंसारी,नगर पालिका परिषद चाम्पा साथ ही राधाकृष्ण गोपाल,प्रदेश अध्यक्ष महेश राठौर,उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ निःशक्तजन अधिकार सहायोग समिति,कैलाजांगड़े,प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चौहान, उपाध्यक्ष विजय कटकवार, कोषाध्यक्ष, आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग सेवा संस्थान के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।शिविर में 175 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण,प्रमाणीकरण एवं यू.डी.आई.डी. के लिए पंजीयन किया गया, जिसमें 102 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण के लिए प्रचलित किया गया।शिविर के सफल संपादन हेतु टी.पी. भावे, उप संचालक समाज कल्याण डॉ. राजेश वस्त्रकार,अस्थिरोग विशेषज्ञ,डॉ हरीश पटेल,शिशु रोग विशेषज्ञ,सुश्री गुलनाज खान,ऑडियोलॉईजीस्ट,सुश्री किरण पटेल,आप्टोमेट्रिस्ड,रिराम जयसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी,श्रीमती शशिबाला सिंह की उपस्थिति में किया गया।शिविर का संचालन अनिल राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा किया गयाशिविर का सफल आयोजन के लिए सुरेश कुमार भारती, परिविक्षा अधिकारी मनेश्वर यादव,चन्द्रप्रकाश राठौर, भुवनेश्वर डनसेना,रवि कुमार देवांगन,अतुल यादव,रामकुमार यादव एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।कल 30 दिसम्बर को दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम विषय पर सेमीनार एवं ट्रायसायकल तथा बैशाखी दौड़ का आयोजन और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

IMG 20221229 WA0028 Console Corptech

Related Articles