
नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब आज तड़के बेहद सख्त अंदाज में दिया है। “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी गढ़ों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी, जिससे मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर जैसे क्षेत्रों में दहशत फैल गई है।भारतीय वायुसेना के मिसाइल अटैक में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के 9 ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए गए। पाकिस्तानी मीडिया की पुष्टि के अनुसार, इन हमलों में 3 आतंकियों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर है।
POK में मचा हड़कंप, रातोंरात अंधेरा और अफरातफरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद ज़ोरदार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। धमाकों के तुरंत बाद मुजफ्फराबाद समेत कई क्षेत्रों की बिजली काट दी गई। रात के अंधेरे में लोग घरों से बाहर निकल पड़े, सड़कों पर हंगामा मच गया।
पहलगाम हमले का जवाब, अब आर-पार की तैयारी!
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत का धैर्य जवाब दे चुका था। खुफिया एजेंसियों की निशानदेही पर यह टारगेटेड ऑपरेशन अंजाम दिया गया, ताकि आतंक की फैक्ट्री को जड़ से खत्म किया जा सके।
सरकार की आधिकारिक पुष्टि
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा, “भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। ऑपरेशन सिंदूर एक संदेश है — अब आतंक को बख्शा नहीं जाएगा।”
पाकिस्तान में खलबली, होटल और मदरसे बंद –
हमले से पहले ही पाकिस्तान में खुफिया हलचलें तेज थीं। POK के कई क्षेत्रों में होटल, मदरसे और यहां तक कि मस्जिदों में अजान भी बिना लाउडस्पीकर के दी जा रही थी। डर का आलम ऐसा था कि आतंकी ठिकानों को खाली किया जाने लगा था।
भारत का साफ संदेश:
“अब हमला हुआ तो जवाब और भी ज़ोरदार होगा। भारत चुप नहीं बैठेगा, आतंकवाद की हर ईंट उखाड़कर फेंक दी जाएगी।”