छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

श्याम मंदिर स्थापना दिवस पर नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई …

चांपानगर में स्थित श्री श्याम मंदिर का स्थापना दिवस इस वर्ष भी भव्य उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 मई को मंदिर प्रांगण में विशाल आयोजन हुआ, जिसमें शहरवासियों और श्याम प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

img 20250509 wa00101051590402269970715 Console Corptech

इस पावन अवसर पर हनुमान मंदिर (रेलवे स्टेशन के सामने) से लेकर मोदी चौक स्थित श्री श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुँची। इस दौरान डीजे, धूमाल, आकर्षक लाइटिंग और बाबा श्याम के शीश से सुसज्जित रथ ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस वर्ष यात्रा में सुप्रसिद्ध सूरजगढ़ का निशान भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

img 20250509 wa00155537199813155393579 Console Corptech

नगरवासियों ने भारी संख्या में भाग लेकर अपने-अपने हाथों में निशान लेकर “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सूरजगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक ने अपनी मधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों के लिए प्रसाद रूपी भंडारे की भी सुंदर व्यवस्था की गई थी।

img 20250509 wa00098117166802489309017 Console Corptech

श्रद्धालुओं की मान्यता है—
“खाटू वाले के दरबार में जो आया, खाली नहीं गया!”
इस विश्वास और आस्था के साथ यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी देता रहा।

Related Articles