Uncategorized

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश: अधिकारी-कर्मचारी अब अवकाश या मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे …

img 20250509 2306292648786351116307409 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर से राज्यभर के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को अवकाश देने या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि जहां-जहां अतिरिक्त एलर्ट जारी करने की आवश्यकता महसूस हो रही है, वहां सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अधिकारी बिना अति आवश्यक परिस्थिति के कार्यालय से अनुपस्थित न हो। साथ ही, सभी इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियों के साथ अलर्ट रहें।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस मुख्यालय से जारी इस सख्त आदेश की प्रतियां राज्य के समस्त अति पुलिस महानिदेशक, रेंज पुलिस महानिरीक्षक, तथा उप पुलिस महानिरीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई हैं।

इस निर्णय को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे पुलिस बल की तत्परता बनी रहेगी और किसी भी संभावित आपात स्थिति से त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा।सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में विशेष सुरक्षा प्रबंधों की भी योजना बनाई जा रही है। ऐसे में पुलिस विभाग का यह कदम राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Related Articles