Uncategorized

असाक्षरों के लिए गणतंत्र दिवस पर बम्हनीडीह ब्लॉक के स्कूलों में हुआ उल्लास मेला का आयोजन …

img 20260127 wa00313755800891281999828 Console Corptech

चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला साक्षरता मिशन जांजगीर एवं बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार के मार्गदर्शन में असाक्षरों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अन्तर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत गणतंत्र दिवस पर उल्लास मेला का आयोजन प्रत्येक गांव के स्कूलों में किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

इस मेले का उद्देश्य जनसमुदाय को साक्षरता के प्रति जागरूक करना था । मेले में नवसाक्षर , असाक्षर , स्वयंसेवी शिक्षक और नागरिक शामिल हुए । मेले में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं पर आधारित अवधारणा पर स्टाल लगाए गए थे । इसमें गांव के नवसाक्षरों , असाक्षरों द्वारा ग्राम प्रभारी एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की सहायता से स्टॉल का प्रदर्शन किया । मेले में विशेष स्टॉल लगाए गए थे जहां असाक्षरों के लिए मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की गई । उल्लास मेला नवसाक्षरों को केवल पढ़ने लिखने तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यवहारिक जीवन की शिक्षा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है । इस मेले के माध्यम से नवसाक्षरों, असाक्षरों को उल्लास कार्यक्रम से जोड़ना ,नवीन अवधारणाओ से परिचित कराया गया । उल्लास मेला को लेकर नवसाक्षरों , असाक्षरों में काफी उत्साह दिखा उनके द्वारा स्टालों का स्वयं संचालन कर सीखा और सीखने की प्रक्रिया से दूसरों को प्रेरित भी किया।

rajangupta Console Corptech

उल्लास मेला केवल एक आयोजन ही नही , बल्कि नवसाक्षरों को आत्मनिर्भर , आत्मविश्वासी एवं सशक्त नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी । उल्लास मेला पर बम्हनीडीह ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के स्कूलों में साक्षरता रैली , साक्षरता शपथ के साथ उत्साहपूर्वक उल्लास मेले का आयोजन किया गया जिसमें नवसाक्षर, असाक्षर , स्वयंसेवी शिक्षक , ग्राम प्रभारी , जनप्रतिनिधि शामिल थे ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे