Uncategorized

चांपा में बिजली संकट ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी! …

img 20250513 wa00035106377812550737756 Console Corptech

चांपा। नगर में बिजली की आँखमिचौली और लो-वोल्टेज की समस्या अब जनता के सब्र का बांध तोड़ रही है। दिन में 15 से 20 बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बीते कुछ वर्षों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन अब इसका रूप विकराल होता जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने इस गंभीर मसले को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ए के भारद्वाज,जेई श्री नेताम एवं सहायक अभियंता महेश जैसवाल से भेंट कर स्थिति की जानकारी ली और जवाब तलब किया। जनप्रतिनिधियों ने भी बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से हो रही परेशानियों को खुलकर सामने रखा और विभाग के प्रति नगर में व्याप्त जनाक्रोश को उजागर किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250513 wa00048283696000839170730 Console Corptech

कांग्रेस पार्टी ने इसे सरकार और विद्युत विभाग की नाकामी करार देते हुए चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो बिजली दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। कांग्रेसियों ने ईई को साफ शब्दों में कहा कि अब जनता और पार्टी किसी भी हाल में चुप नहीं बैठने वाली।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि विभाग घटिया गुणवत्ता के उपकरणों का उपयोग कर रहा है, जिसके चलते बार-बार फॉल्ट हो रहे हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि जब तक चांपा शहर में एक नया सब-स्टेशन स्थापित नहीं किया जाता, तब तक इस समस्या से निजात मिलना असंभव है।

img 20250513 1116425945347009063070431 Console Corptech

ज्ञापन सौंपने वालों में शहर अध्यक्ष सुनील साधवानी, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जय थवाईत, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडे, पार्षद ललित देवांगन, दुर्गा कुर्रे ,पवन साहू, अनिल रात्रे,जिब्बू आर्य ,सुनील सोनी,प्रकाश अग्रवाल, बुटू देवांगन, गुलशन सोनी,क्रांति केंवट, डुग्गु प्रधान,रंजन कैवर्त, राज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, ओम सोनी, भागीरथी दुबे, राकेश जोशी सहित कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित नगरवासी उपस्थित थे।

अब देखना होगा कि विभाग इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर चांपा की जनता आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर होगी।

Related Articles