Uncategorized

खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की मांग, पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन …

img 20250606 wa00446902784099261803440 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा क्षेत्र की गलियों और सड़कों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर अब पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष हरिश पाण्डेय के नेतृत्व में कई वार्डों के पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें नगर में लगे खराब या बंद स्ट्रीट लाइटों को जल्द बदलने की मांग की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ज्ञापन में बताया गया है कि नगर के कई मुख्य सड़कों और वार्डों में लगी लाइटें खराब हो चुकी हैं, जिनकी वजह से रात्रि के समय अंधेरा छा जाता है। इससे आम लोगों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को आवागमन में कठिनाई होती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पार्षदों ने पूर्व में भी इस विषय में मौखिक निवेदन किए जाने की बात कही, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए पार्षदों ने नगर की सभी गलियों और सड़कों की खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने की तत्काल कार्रवाई की मांग की है।पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Related Articles