Uncategorized

शराब माफिया और चोरों का बोलबाला, शहर बना अपराधियों का अड्डा! …

img 20250512 wa00135214369708783346039 Console Corptech

चांपा। शहर में कानून व्यवस्था अब पूरी तरह चरमरा चुकी है। चांपा की सड़कों पर अब पुलिस नहीं, बल्कि अपराधियों की दबंगई नजर आ रही है। भोजपुर इलाके में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, पिलाई जा रही है और पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। पुलिस को सब पता है, फिर भी कार्रवाई नहीं होना खुद में कई सवाल खड़े करता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा में पुलिस का खौफ अब सिर्फ नाम मात्र का रह गया है। चाहे अवैध शराब का धंधा हो, गांजा तस्करी हो या फिर चोरी। अपराधियों को न कोई डर है, न ही कोई रोकने वाला। बीती रात गणेश मोबाइल दुकान से करीब 20 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए गए। पांच की संख्या में आए चोर शटर तोड़कर सामान उठा ले गए, और पुलिस हाथ मलती रह गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पेट्रोलिंग वाहन तो मानो चांपा की सड़कों से गायब हो चुका है। न कोई गश्त, न निगरानी और न ही किसी अपराधी पर सख्ती। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद होना तय है। चांपा पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा यह है कि अब छोटे-मोटे चोरियां इतनी आम हो गई हैं कि लोग थाने जाना भी जरूरी नहीं समझते।

अवैध शराब और नशे का सामान अब गली-गली में खुलेआम बिक रहा है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसा लगता है जैसे चांपा पुलिस ने शहर को अपराधियों के हवाले कर दिया हो।सूत्रों के जानकारी के अनुसार पुलिस की मिलीभगत से ही गांजा व नशीली दवा का काम नगर में चलता है।इन सभी बातों से चांपा पुलिस अधिकारी अवगत है फिर भी वे चुप है।गांजा और नशीली दवा पुलिस कर्मी के इशारे में नगर में खुलेआम बिक्री होता है इसकी जानकारी एएसपी उमेश कश्यप को एक प्रेसवार्ता में दी गई थी वे चांपा टीआई से पूछे तो इस जवाब पर हिला हवाला करते नजर आएइस पर ठोस कदम नही उठाया, उस पुलिस कर्मी पर भी कड़ी कार्रवाई नही की गई तो नगर को गांजा व नशीली दवा के गिरफ्त से बचा पाना नामुमकिन होगा। युवा वर्ग इस गर्त में डूबते जाएंगे और क्राइम का ग्राफ बढ़ते जाएगा।

अवैध शराब , गांजा और नशीली दवा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाही जारी है,आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी – जे पी गुप्ता, टीआई चांपा…

Related Articles