

चांपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय रूप से मनाया गया। नगर के सुभाष चौक चांपा में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप चांपा नगर की नगर सह मंत्री अनामिका द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जगदीश जाधव, जगदीश मोदी, गणेश मोदी सहित बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वेणुनारायण देवांगन, अजय महंत, आशुतोष सोनी, कपिल द्विवेदी, करण बरेठ, समीर सोनी, सुमन माली सहित अनेक विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। सभी ने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को स्मरण करते हुए संविधान की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है।












