Uncategorized

कलेक्टर जनदर्शन : 142  लोगों ने प्रस्तुत किये आवेदन, कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश…

img 20240624 wa00298132006718568152569 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 142 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत मुनुंद के पार्वती बाई ने मछली पालन हेतु पट्टा दिलाने ,तहसील अकलतरा के ग्राम अमोरा निवासी दिलीप यादव ट्रायसायकल दिलाने ,ग्राम मड़वा निवासी आकाश कुमार साहू रोजगार दिलाने , तहसील जांजगीर के ग्राम मेहदा निवासी दिनेश कुमार ने भूमि का सीमांकन कराने, तहसील अकलतरा के ग्राम परसदा निवासी जोहन लाल ने मुआवजा राशि दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम पनोरा निवासी मुरारी लाल ने पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन दिए जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए।

img 20240624 wa00288154097490699977813 Console Corptech

इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles