Uncategorized

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तहसीलदार की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई …

img 20250616 1638437132354114849496028 1024x5767708325635290103860 1 Console Corptech

चांपाकुरदा ग्राम पंचायत अंतर्गत कुदरी बैराज के पास राजस्व भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। तहसीलदार प्रशांत पटेल के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बेजा कब्जे में बनी दुकानों और निर्माणों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत कुरदा के प्रस्ताव के आधार पर की गई, जिसमें अवैध रूप से घर और दुकान बना लेने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रशासन ने पहले से ही कब्जाधारियों को चेतावनी दी थी, बावजूद इसके कई लोगों ने सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर लिया था। सोमवार को अचानक तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलवाया। कार्रवाई के दौरान लोगों में आक्रोश देखा गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250616 1628404873435427667614473 1024x7688700881349280499537 1 Console Corptech

इस अभियान के तहत फिलहाल घरों के बाहर किए गए अवैध निर्माणों को हटाया गया है। तहसीलदार प्रशांत पटेल ने स्पष्ट कहा, “मेरे क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले समझाइश दी गई थी, अब कार्रवाई की जा रही है। 15 दिनों का अंतिम नोटिस देकर शेष कब्जाधारियों को भी चेतावनी दी गई है। इसके बाद फिर से कार्रवाई की जाएगी।”

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहवासियों को सरकारी भूमि से दूर रहने की हिदायत दी। साथ ही यह भी कहा गया कि आगे कोई भी नया अतिक्रमण हुआ, तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में तहसीलदार प्रशांत पटेल, नायब तहसीलदार, पटवारी समेत चांपा नगर का पूरा पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles