Uncategorized

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई …

img 20250707 wa00633815117147909901480 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी महेन्द्र कुमार चंद्रा उर्फ मोनू (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम ठठारी, थाना बाराद्वार, जिला शक्ति, पर आरोप है कि वह मृतक से लगातार पैसों की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामला 28 मई 2025 को सामने आया था, जब थाना चांपा में सूचना मिली कि ग्राम कुरदा खार के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 194 BNSS के तहत जांच प्रारंभ की। मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद धोबी, निवासी ग्राम ठठारी के रूप में हुई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक को आरोपी महेन्द्र उर्फ मोनू चंद्रा द्वारा बार-बार पैसों की मांग को लेकर धमकाया और गाली-गलौज की जाती थी। 25 मई को भी आरोपी मृतक के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए कहा कि “तुम्हारे लड़के की लाश भी नहीं मिलेगी”। इस धमकी से मानसिक रूप से टूट चुके धनेश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के बयान के आधार पर थाना चांपा में आरोपी के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते हुए ग्राम ठठारी में दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे और आदित्य सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles