छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

टैक्स बार एसोसिएशन के बैनर तले अग्रिम आयकर व आयकर की समस्याओं पर हुई चर्चा…

जांजगीर चांपा। टैक्स बार एसोसिएशन जॉंजगीर चाम्पा द्वारा आयोजित अग्रिम आयकर व आयकर की समस्याओं को लेकर 3 दिसंबर को शाम 4 बजे होटल ड्रीम प्वाइंट जॉंजगीर में अग्रिम आयकर व आयकर की समस्याओं को लेकर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर विभाग बिलासपुर से सत्य प्रकाश शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर इंकनटैक्स, रजनीकांत कुम्हार आयकर अधिकारी वार्ड २(१) व जगदीश तंवर आयकर निरीक्षक उपस्थित हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

अग्रिम आयकर की परिचर्चा को प्रमुख वक्ता सत्यप्रकाश शर्मा ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग बिलासपुर ने व्यापारी व जॉंजगीर चाम्पा के चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों व सी ए व एडव्होकेट को संबोधित करते हुये अग्रिम आयकर पटाने के फ़ायदे के संबंध में तथा बाद में लगने वाले ब्याज व पेनल्टी से बचने के संदर्भ में विस्तार से बताया तथा चेम्बर एवं व्यापारियों की समस्याओं का निदान किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

तत्पश्चात आयकर अधिकारी रजनीकांत कुम्हार ने आयकर का स्टैटिक व्योरा प्रस्तुत करते हुये जॉंजगीर चाम्पा को एक बहुत बड़ा आयकर के श्रोत के रूप में संबोधित किया। आभार प्रदर्शन एडव्होकेट अरविंद मित्तल ने किया तथा व्यापारी व प्रतिनिधि की तरफ़ से टी डी एस से होने वाली समस्या और अपील इफ़ेक्ट की समस्या को रखा। साथ ही पुनः आयकर कार्यालय जॉंजगीर चाम्पा में खोलने के लिए अपील किया जिस पर आयकर विंभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा तत्काल अपील इफ़ेक्ट देने की बात कहा तथा टी डी एस की समस्याओं को तत्काल निदान करने का आश्वासन दिया एवं कार्यालय खोलने संबंधी प्रस्ताव आयकर विभाग केन्द्र शासन को भेजने के लिए आश्वासन दिया तथा प्रत्येक माह में प्रतिनिधि के साथ बात करने की बात कही। आयकर विभाग द्वारा अधिकृत गोल्ड वैल्यूर निरंजन लाल सोनी द्वारा आयकर उपायुक्त सत्य प्रकाश शर्मा व आयकर अधिकारी रजनीकांत कुम्हार व आयकर निरीक्षक जगदीश तंवर को शाल व श्रीफल के साथ सम्मानित किया। टैक्स बार एसोसिएशन जॉंजगीर चाम्पा द्वारा अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा समस्त अतिथियों को श्रीमद भगवंत गीता की पुस्तक भेंट की, चेम्बर आफ कामर्स ने आयकर ज्वाइंट कमिश्नर को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मंच संचालन एडव्होकेट आलोक अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में सी ए एशोसियेशन से सुनील सोनी, सुरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्रृषभ अग्रवाल व सी ए अंकुर राठौर उपस्थित थे, टैक्स बार एसोसिएशन जॉंजगीर चाम्पा से सी ए प्रकाश अग्रवाल, एडव्होकेट आलोक अग्रवाल, अरविंद मित्तल व रिषी अग्रवाल उपस्थित थे एवं चेम्बर आफ कामर्स एवं व्यापारियों के तरफ़ से अनिल मनवानी,मन्नु धामेचा,प्रदीप नामदेव, रघु सोनी,सुनील सोनी और उनकी टीम, मनोज अग्रवाल, निरंजन लाल सोनी, राकेश अग्रवाल, विकास जिदंल, सुशील जैन, अनिल शर्मा, विकास सराफ, पीयूष सराफ, अजय झाझडिया, सुशील झाझडिया, राहुल अग्रवाल, श्रृषभ जिदंल, अजय गट्टानी व अन्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में आयकर अधिकारी रजनीकांत कुम्हार ने टैक्स बार एसोसिएशन जॉंजगीर चाम्पा को अग्रिम आयकर की परिचर्चा कार्यक्रम को संम्पन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles